रायपुर. शहर के प्रमुख इलाकों में मेडिकल स्टोर पर स्वास्थ्य विभाग की टीम ने रविवार दोपहर छापा मारा है। यह कार्रवाई सैनेटाइजर, मास्क की कालाबाजारी और ऊंचे दामों पर बेचने को लेकर की गई है। शनिवार को 30 दुकानों की जांच की गई थी। शहर की दो दुकानें, लहरी मेडिकल और सुंदरनगर स्थित श्री लक्ष्मी मेडिकल को बंद करवाया गया था।
मुनाफाखोर दवा व्यापारियों के खिलाफ की कार्रवाई, दो दुकानें सील